महर्षि दयानंद सरस्वती
एक संन्यासी एक चिंतक समाज सुधारक कहते हैं
आर्य समाज संस्थापक जो सबके दिल में रहते हैं
वेदों की ओर लौटो सत्य सनातन को पहचानो
गौरवशाली संस्कृति हमारी उठो जागो नौजवानों
बाल विवाह सती प्रथा कुरीतियों को खत्म कर दो
नारी शिक्षा जोत जला बुराइयों को भस्म कर दो
हर हर महादेव स्वर गूंजे स्वर लहरियां लाया है
भारत भू के खंड खंड में रंग केसरिया छाया है
तपोभूमि त्याग तपस्या तलवारों का है जोश जहां
रणवीरों रणधीरों में भरा भारतमाता जयघोष यहां
वीर शिवाजी छत्रपति शूरमां महाराणा प्रताप यहां
दानी कर्ण कृष्ण सुदामा भामाशाहों की खान यहां
मीराबाई भक्त प्रबल पद्मिनी का जौहर आन भरा
पन्ना धाय का बलिदान हाड़ा रानी गौरव गान भरा
मर्यादा में रामचंद्र जी तो कृष्ण सुदर्शन धारी थे
रणबांकुरों की धरा है शत्रु पर हम भी भारी थे
यज्ञ हवन ऋषि-मुनियों से मिलता था उपदेश सदा
अमन चैन खुशहाली में परचम लहराता देश जहां
शौर्य पराक्रम शूरवीरों की पावन धरा मेरे देश की
हर्ष खुशी आनंद भरा खुशबू चंदन सी परिवेश की
होली के रंगों में सद्भावो का प्रीत रंग चढ़ आया है
वीर वसुंधरा शोभित है अब रंग केसरिया छाया है
क्रांतिकाल में क्रांतिकारी देशप्रेमी समर में भारी थे
एक सन्यासी रणयोद्धा हिंदुत्व के प्रबल पुजारी थे
रमाकांत सोनी नवलगढ़
जिला झुंझुनू राजस्थानहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com