शी जिनपिंग ने दी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को ताजपोशी की वर्षगांठ की बधाई
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर उन्हें बधाई दी है।
चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्री जिनपिंग के मुताबिक, महारानी काफी लंबे समय से चीन और ब्रिटेन के बीच संबंधों की प्रगति की साक्षी रही हैं, जो इस साल अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। श्री जिनपिंग ने कहा, मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्ष इस अवसर का उपयोग दोस्ती और आपसी विश्वास को गहरा करने, सहयोग के आदान-प्रदान का विस्तार करने, संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने, दोनों देशों के लोगों को लाभान्वित करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक चुनौतियों पर संयुक्त रूप से काबू पाने के लिए करेंगे ताकि दुनिया में शांति, स्थिरता, समृद्धि और विकास बनी रहे।
तत्कालीन राजकुमारी एलिजाबेथ की ताजपोशी छह फरवरी, 1952 को उनके पिता किंग जॉर्ज षष्ठम् की मृत्यु के बाद हुई थी। इस साल अपना 96वें जन्मदिन मनाने के साथ ही वह अपने शासनकाल की प्लेटिनम जुबली मनाने वाली पहली ब्रिटिश महारानी बन गई हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com