अंतरिक्ष स्टेशन को समुद्र में गिराएगा नासा
- अंतरिक्ष यात्राओं को संचालन संभालेगा निजी क्षेत्र
वाशिंगटन। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रिटायर करने का प्लान तैयार कर लिया है। इसको 2031 में प्रशांत महासागर में प्वाइंट निमो कही जाने वाली जगह पर गिराने की योजना है। नासा की एक प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के अनुसार 2030 के अंत में इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन को रिटायर करने और इसे प्वाइंट निमो नामक क्षेत्र में प्रशांत महासागर में गिराने की योजना बना ली गई है।
नासा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले तीन दशकों के बाद भविष्य की अंतरिक्ष यात्राओं के संचालन का काम निजी क्षेत्र संभालेगा और नासा इस बदलाव में अपना सहयोग करता रहेगा। नासा के डायरेक्टर ऑफ कॉर्मशियल स्पेस फिल मैकएलिस्टर ने कहा कि निजी क्षेत्र नासा की सहायता से तकनीकी और आर्थिक रूप से पृथ्वी की निचली ऑर्बिट में अभियानों को भेजने में सक्षम है। नासा अंतरिक्ष में सुरक्षित, भरोसेमें द और कम लागत के अभियानों को भेजने में मदद करने के लिए निजी क्षेत्र के साथ अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करने के लिए तैयार है। नासा ने अपने बयान में कहा कि 2030 तक अंतरिक्ष स्टेशन के संचालन को राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने समर्थन दिया था और अब स्पेस स्टेशन “पहले से कहीं ज्यादा व्यस्त” है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com