लो आया मधुमास
खिल उठे उपवन सारे,
बहारों का मौसम छाया,
मधुर मधुर मधुकर गूंजे,
मनमोहक मधुमास आया।
मन का कोना कोना पुलकित,
सुरभित चले पुरवाई,
नव पल्लव तरुवर हर्षित,
उत्साह उमंगे घिर आई।
घट घट में उल्लास भरा,
महके आंगन फुलवारी,
कुदरत नजारे मनभावन,
चहक उठे केसर क्यारी।
खुशहाली आनंद खुशी से,
सबकी झोली भर देता,
उर के भाव जुबां पर आते,
प्रेम गीत बनकर झरता।
लहर लहर सरितायें बहती,
सागर उमड़ा आता,
केसरिया बाना शोभित,
बसंत मनमोहक भाता।
रमाकांत सोनी नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com