यूक्रेन की सीमा पर रूस की गतिविधियां तेज
नई दिल्ली। यूक्रेन संकट की वजह बने बड़े युद्ध के खतरे को टालने के लिए एक तरफ कूटनीतिक प्रयास तेज हो रहे हैं तो दूसरी ओर हाई रेजोल्यूशन सेटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं। अमेरिकी कंपनी मैक्जर की हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें दिखाती हैं बेलगोरोड, सोलोटी और वल्युकी में रूस की तरफ से नए हथियारों और नई सैन्य टुकड़ियों की तैनाती की गई है। यह सैन्य तैयारी को दिखाती है। नई सैन्य गतिविधियां रूसी सेना की पिछली गतिविधियों से अलग हैं। इसमें टैंकों, सेना के वाहनों, हथियारों और सहायक उपकरणों की तैनाती शामिल है। अब तक अधिकतर सैन्य तैनाती प्राथमिक तौर पर प्रशिक्षण इलाकों में मौजूदा सैन्य ठिकानों पर की गई थी। ताजा सेटेलाइट तस्वीरों में दिखता है कि सोलोटी में सैन्य ठिकाने के पास तैनात कई बड़े सैन्य दलों ने अपनी जगह छोड़ दी है और वाहनों के चलने से बने बड़े निशान देखे जा सकते हैं। इस इलाके में बख्तरबंद उपकरणों से लैस कुछ बड़े सैन्य बेड़ों को भी देखा जा सकता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com