ब्रिटेन की संसद में पहुंचे चीनी जासूस
- दिवंगत पिं्रस फिलिप की चैरिटी में एनजीओ के जरिए की घुसपैठ।
बीजिंग। चीन के खुफिया अधिकारियों ने ब्रिटेन के दिवंगत प्रिंस फिलिप द्वारा स्थापित की गई एक चैरिटी में घुसपैठ की है। चीनी जासूसों ने फेथइन्वेस्ट नामक एनजीओ के जरिए अपना प्रभाव चैरिटी में बनाया। एजेंटों ने चैरिटी के साथ मिलकर विंडसर कैसल में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग से मुलाकात की। ड्यूक ने बकिंघम पैलेस में चैरिटी के सह-संस्थापक मार्टिन पामर से भी मुलाकात की। ये खुलासा ऐसे वक्त में हुआ है, जब ब्रिटिश खुफिया एजेंसी ने ब्रिटेन की संसद में चीनी जासूस के गिरोह के मौजूद होने का पर्दाफाश किया था। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया सूत्रों ने अब खुलासा किया है कि जासूसी के आरोपी बीजिंग विभाग के लिए काम करने वाले कम्युनिस्ट एजेंट थे। इन चीनी एजेंटों ने 2017 में बकिंघम पैलेस का दौरा भी किया था। वे कई मौकों पर एक दूसरे चैरिटी एलायंस ऑफ रिलिजन एंड कंजर्वेशन के जरिए प्रिंस फिलिप से मिले। इस चैरिटी को भी मार्टिन पामर ने स्थापित किया था। एजेंट चीन ताओवादी एसोसिएशन के जरिए काम कर रहे थे। ये संगठन फेथइन्वेस्ट के साथ शामिल हुआ और इसके जरिए चीनी जासूसों ने आखिरी बार 2017 में पैलेस में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा। प्रिंस फिलिप ने चीनी समूह के साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी लेकिन ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि प्रिंस फिलिप या पामर को ये बात मालूम थी कि ये चीनी एजेंट हैं। चीनी एजेंटों के इस समूह को बीजिंग के यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था। एक सूत्र ने कहा, ‘यूनाइटेड फ्रंट वर्क डिपार्टमेंट का इस्तेमाल उन देशों के साथ दोस्ताना संबंध बनाने के लिए किया जाता है, जिनके साथ चीन के रिश्ते ठीक नहीं है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com