सर्वसाक्षी भगवान सूर्यनारायण ही सर्वात्मा और प्राणियों के जीवन दाता है:-डॉक्टर विवेकानंद मिश्र
स्थानीय डॉक्टर विवेकानंद पथ गोल बगीचा स्थित हरि अनंत सेवा धाम के प्रांगण में सूर्य नारायण की जयंती महोत्सव का आयोजन "कृतज्ञता दिवस" के रूप में किया गया। इस अवसर पर सूर्य नारायण की विधिवत पाठ- पूजा, अर्चना- हवन आदि के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच द्वारा आयोजित महोत्सव में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने सूर्यनारायण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि सृष्टि रचना के पश्चात अंधकार से ग्रसित जगत को माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन ही सूर्यनारायण धरती पर प्रकाश फैलाने के लिए प्रकट हुए थे। यही कारण है आज इनकी जयंती मनाया जाता है। सूर्यनारायण को धरती पर संपूर्ण प्राणियों के जीवनदाता बताया। आरोग्य की कामना करने वाले लोगों को एकमात्र भगवान भास्कर की शरण में जाने से ही कल्याण संभव है। आचार्य पंडित रामकिशोर पाठक जी ने कहा, जो यज्ञ का आचार्यत्व किया।
आचार्य राधामोहन मिश्र माधव ने कहा कि सूर्य साक्षात विष्णुरूप हैं। उपनिषदों में "सूर्यात्मा जगत्स्थुरश्च" का उद्घोष है। वसुंधरा को जीवन सूर्य की कृपा का प्रसाद है और सूर्यपर्यंत ही जीवन है। कृतज्ञता ज्ञापित करने वाले आराधना यज्ञ के प्रतिभागियों में आचार्य अखिलेश मिश्रा शंभू गिरी चंद्रभूषण मिश्रा गीता वर्मा गुप्तेश्वर ठाकुर फुल कुमारी फुल कुमार यादव सुधा पांडे कविता रावत सीमा गुप्ता नीलम कुमारी मधु देवी संगीता देवी प्रोफेसर भोपाल प्रसाद रमेश सिंह रंजीत पाठक उषा गुप्ता धर्मेंद्र दत्त मिश्र रीता पाठक पुष्पा गुप्ता प्रदीप कुमार संजय दास डॉ गीता विश्वकर्मा प्रमिला देवी सुनील कुमार अजय मिश्रा डॉक्टर ज्ञानेश भारद्वाज अनुपमा संजय मिश्रा कनिष्का मिश्र अनुज्ञा मिश्रा सविता देवी अजीत कुमार सिंह संगीता साहू कालेश्वर प्रसाद गुड्डू बरनवाल रिंकी देवी डॉक्टर गोपी मिश्रा सच्चिदानंद पांडे मृदुला मिश्र
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com