सांसद और भोजपुरी सिने स्टार मनोज तिवारी ने किया रोड शो
ब्यूरो, देवरिया वेद प्रकाश तिवारी, ।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की भाटपार रानी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी सभा कुंवर कुशवाहा के लिए दिल्ली से सांसद, भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी ने आज भाटपार रानी के फुलवरिया चौराहे से तहसील तक रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी सभा कुंवर कुशवाहा को उन्हें भारी मतों से जिताने की गुजारिश की । हजारों की संख्या में उनके समर्थक हाथों में पार्टी का झंडा लिए भाजपा के समर्थन में नारे लगाते हुए दिखे । भोजपुरी गायक और अभिनेता होने की वजह से मनोज तिवारी के रोड शो में युवाओं में काफी उत्साह दिखा । रोड शो में भारतीय जनता पार्टी भाटपार रानी से प्रत्याशी सभा कुंवर कुशवाहा, सलेमपुर लोकसभा के सांसद रविंद्र कुशवाहा , देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष, गिरीश चंद तिवारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी देवरिया जिले के अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे । अपार जन समूह ने मनोज तिवारी का स्वागत किया । उनके आगे पीछे मोटरसाइकिल रैलियों का तांता लगा हुआ था। रोड शो में देशभक्ति के नारों से भाटपार रानी कस्बा गूंज उठा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com