खदान सुरक्षा जागरुकता अभियान मनाया गया
मेघालय। खदान सुरक्षा महानिदेशालय की गुवाहाटी इकाई की तीन टीमें पूर्वोत्तर भारत के मेघालय और असम प्रांतों की खदानों का निरिक्षण कर रही हैं। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा गठित खदान सुरक्षा निदेशालय का मुख्य उद्देश्य खदान में कार्य करने वाले कामगारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। क्षेत्रीय खदान निदेशक एवं उपनिदेशक गुवाहाटी क्षेत्र के निर्देशन में 18 वाँ खदान सुरक्षा सप्ताह 2020-21 मनाया जा रहा है। 'सी टीम' में संयोजक नाहर सिंह के अलावा तीन सदस्य एस एस बेहरा, राकेश गुलेरिया एवं हिमाद्रि मलिक हैं। ग्रीनवैली इंडस्ट्रीज सीमेंट लिमिटेड के गजानंद अगरवाल मेमोरियल क्लब में खदान सुरक्षा हेतु जागरुकता कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतीथि नाहर सिंह थे तथा इसकी अध्यक्षता अरविंद जिंदल ने की। समीर नंदी, विकास मिश्रा, संतोष झा, बीर सिंह, पंकज झा, कृष्णा यादव, रुपेश मिश्रा, दुलुमनि, व्रजेश, संतोष, डॉ एस के दास सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अवधेश कुमार अवध ने किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com