Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

करो मत ऐसे स्वप्न-भंग

करो मत ऐसे स्वप्न-भंग

         ---:भारतका एक ब्राह्मण.
            संजय कुमार मिश्र"अणु"
----------------------------------------
ओ मेरे कंत!
देखो वन-वागों में-
कैसा छाया है बसंत।।
कह गये की आऊंगा जल्दी,
सजाकर रखना  मेहन्दी-हल्दी,
मैं सजी सुहागिन ढूंढ रही-
भरकर मन से मिलो अनंग।।
ये विरह की आग जलाती है,
अब कोयल की राग डराती है,,
डाली है देखो फूली-फली-
इठला रही है पाकर रास-रंग।।
तुम गये गई खुशियां मेरी,
बजा रहा भ्रमर है रणभेरी,
मेरी चुडी,पायल,कंगन-
आतुर है पाने को साथ-संग।।
ये "मिश्र-अणु" समझा दे मन,
है जला रही मुझको यौवन,
पुरा दो अब मन के आश सभी-
करो मत ऐसे स्वप्न-भंग।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ