Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मुगलकालीन सड़क बंद कर दी गयी

मुगलकालीन सड़क बंद कर दी गयी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाली सड़क को आज बंद कर दिया जाएगा। लोगों का दावा है कि यह मुगलकालीन सड़क है। इस सड़क को जेवर, झाजर और सिकंदराबाद रोड भी कहा जाता है। लेकिन जेवर एयरपोर्ट के चलते इस सड़क को बंद किया जा रहा है। वजह है सड़क का 4 किमी का हिस्सा जेवर एयरपोर्ट के निर्माण क्षेत्र में आ रहा है। सड़क बंद होने से 20 गांवों समेत बाहर से आने वाले वाहनों का जेवर से संपर्क टूट जाएगा। हालांकि संबंधित विभागों ने वैकल्पिक रोड की तलाश कर ली है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया सड़क बनवाने का काम करेगी। हालांकि सड़क बंद करने की मुनादी दिसम्बर 2021 में ही पिटवा दी गई थी। दूर-दूर तक सड़क बंद होने के बोर्ड भी लगवा दिए गए हैं। मुगलकालीन सड़क को अब जेवर-बुलंदशहर हाइवे के नाम से जाना जाता है जिसे 21 फरवरी से बंद कर दिया गया है। इस दौरान हरियाणा और राजस्थान की ओर से बुलंदशहर, सिकंदराबाद आने-जाने वाले वाहन चालक और झाजर से जेवर तक इस हाइवे पर पड़ने वाले कलुपूरा, जौनचाना, आकलपुर, बीरमपुर, मुढरह, रन्हेरा, कुरैब आदि गांव के लोगों को भी हाइवे बंद होने की परेशानी उठानी पड़ेगी। वहीं इन गांवों का जेवर से सीधा संपर्क भी खत्म हो जाएगा। जेवर-बुलंदशहर हाइवे में पड़ने वाले अलीगढ़ के हामिदपुर से जेवर, ककोड़ के करीब 4 किमी हिस्से को 21 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा। पहले हाइवे का यह हिस्सा नवंबर-दिसम्बर को बंद होना था। लेकिन जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के चलते ऐसा नहीं किया गया था। कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में आने वाली भीड़ के चलते रोड को बंद नहीं किया गया था। जानकारों की मानें तो 21 फरवरी से सभी तरह के वाहनों को जेवर की तरफ से साबौता कट और बुलंदशहर की तरफ से झाजर में ही रोक दिया गया। यहां से वाहनों को जेवर से जहांगीरपुर, झाजर और खुर्जा होते हुए बुलंदशहर-सिकंदराबाद और मेरठ की तरफ निकाला जाएगा। इस दौरान वाहन जाम में न फंसें इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की मदद ली जा रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ