चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी
बीजिंग। रूस-यूक्रेन विवाद के बीच अमेरिका को चीन ने सीधे तौर पर चेतावनी दी है। चीन ने कहा है कि उसके साथ भयंकर प्रतिस्पर्धा की वजह से पूर्ण टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने पहले कहा था कि वो अमेरिका के ताइवान को हथियार बेचने पर कोई न कोई कदम जरूर उठाएगी। उसने अमेरिकी कंपनियों लॉकहीड मार्टिन और रेथियॉन टेक्नोलॉजीज पर प्रतिबंध भी लगाए हैं। चीन ताइवान और यूक्रेन विवाद में अमेरिकी सक्रियता से बेहद नाराज है। खासकर ताइवान के मुद्दे पर यूएस के बयान उसे अंदर तक घायल करते हैं। बीजिंग का कहना है कि ताइवान के साथ हथियारों के सौदे ने देश के सुरक्षा हितों और द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर कर दिया है। दोनों कंपनियों ने ताइवान को सात फरवरी को 100 मिलियन डॉलर के हथियारों की बिक्री का ऐलान किया था। इसलिए चीन ने जवाबी कार्रवाई के रूप में प्रतिबंध का कदम उठाया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com