आजादी के अग्रदूत क्रांतिवीर पं यदुनंदन शर्मा शोषित पीड़ित उपेक्षित जनों के प्रवक्ता थे:-डॉक्टर विवेकानंद मिश्र
किसानों के प्राण कहे जानेवाले पं. यदुनंदन शर्मा ने अँग्रेजी शासनकाल और तत्कालीन समाज की अति दयनीय स्थिति का मार्मिक दृश्य देखा था। निरीह लोगों पर अंग्रेजों के द्वारा ढाए जा रहे जुल्म तथा दैनिक जीवन में जमींदारों के क्रूरतम दमन, अमानुषिक अत्याचार एवं शोषण की लोमहर्षक घटनाओं को नजदीक से देखा- सुना था। उनका दृष्टिकोण मानवतावादी था। यही कारण था कि वह अपने छात्रजीवन में ही शोषित,पीड़ित उपेक्षित जनों को न्याय दिलाने का संकल्प लेकर अपने जीवन की समस्त महत्वाकांक्षाओं को जनहित में समर्पित कर दिया था। ऐसे कर्मठ, ईमानदार, समर्पित देशभक्त को तत्कालीन सत्तासीन नेताओं ने एक नियोजित षड्यंत्र के तहत घोर उपेक्षा की । अगर षड्यंत्र न हुआ होता तो आजादी का स्वप्न जो देशभक्तों ने मिलकर देखा था, आज पूरा हुआ रहता।
यह उद्गार भारतीय राष्ट्रीय ब्राम्हण महासभा एवं कौटिल्य मंच के द्वारा डॉक्टर विवेकानंद पथ, गोल बगीचा में आयोजित पंडित यदुनंदन शर्मा जयंती समारोह में महासभा एवं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने समारोह को संबोधित करते हुए प्रकट किया।
साहित्यकार माधव ने पं शर्मा को स्वातंत्र्येतिहास से ओझल एक दुर्लभ क्रांतिवीर एवं किसानों का मसीहा बताया।
समारोह के प्रमुख प्रतिभागी --डा. बी एन पांडेय, डा. उमेशचंद्र मिश्र "शिव", डा. ज्ञानेश भारद्वाज, डॉक्टर शत्रुघन दांगी रंजीत पाठक, सिद्ध नाथ मिश्र सच्चिदानंद पाठक, समाजसेवी अपरिता मिश्रा दीपक पाठक विनायक कुमार आशुतोष मिश्रा प. चंद्रशेखर मिश्र , प्रदुमन दुबे प्रो. पद्मनाभ, डा.रविशंकर , राममोहन शुक्ल, रामचंद्र पांडेय, रविभूषण भट्ट, बालेंद्र पांडेय,प्रो. अशोक यादव राघवेंद्र नारायण यादव डॉक्टर जियाउद्दीन गजाधरलाल पाठक, विनयलाल टाटक, , डा.निलेश वर्मा, शंभू गिरी, तुषार राज, मालती देवी, फूल कुमारी डॉ मृदुला मिश्रा सत्या कुमारी.....
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com