नचा रहा है समय
---:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र"अणु"
----------------------------------------
वो विजय हो या पराजय-
सबको नचा रहा है समय।।
है ये सबसे बडा बलवान,
है सबसे तुक्ष्य और महान,
सदा रहता है वह निर्लिप्त-
रहे कोई प्राणी या भगवान,
हमेशा रहता है तटस्थ-
बिना भेदभाव बिना संशय।।
कभी करता राजा कभी भिखारी,
सबको देता अवसर बारी-बारी,
करता है वह न्याय सबके साथ-
न सुनता कभी राग दरवारी,
देता सबको अपनी जिम्मेदारी-
करम करता सबका वो तय।।
न सुनता एक किसीकी बात,
न करता किसी का पक्षपात,
सुनाता सत्य कर्म का फल-
न पडता किसी के जज्बात,
सीखाता सबको अपना कर्म-
मिटाता सबका भव भय।।
रखना हो गर गर्वोन्नत माथ,
तो फिर चलो समय के साथ,
एक समय हीं सच्चा साथी-
जो अनाथों का भी है नाथ,
सब समय समय के साथी-
भुलाकर बुद्धि,विद्या, वय।।
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)८०४४०२
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com