भारतीय जन महासभा ने माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा |
भारतीय जन महासभा (देश व समाज को समर्पित अखिल भारतीय संगठन) के विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रतिनिधियों ने 9 मार्च 2022 (मंगलवार) को नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना दिया और माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पर 10 सूत्री मांग पत्र (ज्ञापन) भी सौंपा ।
ज्ञापन में सम्मिलित मांगे निम्नलिखित हैं : --
1 ) दिल्ली के लगभग सभी स्थान मुगलों और आताताईयों के नाम पर हैं । उनका नाम हिन्दू सम्राटों के नाम पर किया जाना चाहिए तथा दिल्ली का नाम पुनः इंद्रप्रस्थ हो ।
2 ) भारत को अंग्रेजी में India नहीं लिखकर Bharat ही लिखा जाए ।
3 ) क) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की फोटो वर्तमान में प्रचलित कुछ नोटों पर आये ।
ख) कुछ नोटो पर वीर विनायक दामोदर सावरकर की फोटो भी आए ।
ग) कुछ नोटों पर भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की फोटो आये ।
घ) कुछ नोटों पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की फोटो आये ।
4 ) नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के समय का राष्ट्रगान लागू किया जाए । जिसका लिंक यहां दे रहे हैं । इस लिंक को टच कर उक्त समय के राष्ट्रगान को सुना जा सकता है ।
https://fb.watch/aWRRd6K2ew/
उपरोक्त राष्ट्रगान के कुछ अंश का हिंदी अनुवाद : --
शुभ सुख चैन की बरखा बरसे
भारत भाग्य है जागा
पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा
द्राविण, उत्कल, बंगा
चंचल सागर, विंध्य, हिमालय
नीला जमुना गंगा ....
तेरे नित गुण गाएँ, तुझसे जीवन पाएँ
सब तन पाएँ आशा ..
सूरज बन कर जग पर चमके
भारत नाम सुभागा
जय हो ! जय हो ! जय हो !
जय जय जय जय हो।
(ऐसे ही अन्य अन्तरा)
5 ) लाहौर में रावी नदी के तट पर विशाल मेला लगता था । हजारों-लाखों की संख्या में हिंदू वहां जाकर धर्म वीर हकीकत राय की समाधि पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया करते थे ।
इस समाधि को सन 1947 के पश्चात पाकिस्तान ने तुड़वा दिया था ।
हमारी मांग है कि इस समाधि को फिर से बनवाया जाए ।
6 ) कुतुब मीनार परिसर में स्थित कुव्वतुल-इस्लाम मस्जिद
के ढांचे में लगी खंडित मूर्तियां इस बात का प्रमाण हैं कि यह हिंदू मंदिर को तोड़कर बनाई गई मस्जिद व मीनार है ।
हमारी मांग है कि इसको पुनः मंदिर का रूप दिया जाए ।
7 ) गूगल , फेसबुक यूट्यूब एवं अन्य सभी सोशल साइट्स से अश्लील सामग्री को हटवाया जाए ।
8 ) टीवी में 'स्टार भारत' नामक चैनल के द्वारा सोमवार एवं शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे से 'राधा कृष्ण' नाम का सीरियल दिखाया जा रहा है ।
इस सीरियल में राधा रानी को द्वारिका में रहते हुए दिखाया गया है , साथ ही इस प्रकार का माहौल दिखाया जा रहा है जैसे द्वारिका में हमेशा पारिवारिक कलह की स्थिति रही हो जबकि राधा रानी वृंदावन छोड़ कर कभी भी द्वारिका नहीं गई ।
इसका लिंक यह है : --
https://youtu.be/gTxnuHZv_dI
इस प्रकार के ऐतिहासिक/पौराणिक सीरियल को बंद करवाया जाए और भविष्य में भी संबंधित अधिकारी इसका ध्यान रखें।
9 ) भगवान शिव एवं माता पार्वती के चित्र वाले पेपर को टॉयलेट पेपर के रूप में यूज करने की बात कहने वाली इस महिला की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।
इस लिंक के द्वारा देख सकेंगे : --
https://theprint.in/india/delhi-journalists-video-trashing-teej-sparks-row-sambit-patra-asks-dont-hindus-get-hurt/489665/
इस पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है जिससे हमारे धर्म का कोई भी मजाक नहीं उड़ा सके और हमारी भावनाओं को ठेस ना पहुंचा सके।
10 ) रेप के मामलों में कानून बड़ा लचीला है । ऐसी स्थिति में अनेक रेपिस्ट कई प्रकार से छूट जा रहे हैं । ऐसा भी देखा गया है कि उसने रेप किया है लेकिन नाबालिग बोल कर छोड़ दिया गया ।
निर्भया कांड का पांचवा दोषी 'अफरोज' जो कि सबसे बड़ा गुनाहगार था वह बच निकला ।
यह अत्यंत ही दु:ख का विषय है ।
हमारी मांग है कि ऐसे दुष्ट को खोज कर अब भी उसे सजा दी जाए , भले इसके लिए कानून में आवश्यकतानुसा संशोधन और वह भी पिछली तिथि से प्रभावी किया जा सकता है तब मरणोपरांत ही सही निर्भया को सही मायने में न्याय मिल सकेगा ।
रेप के मामलों में इतना कड़ा कानून बनाए जाने की आवश्यकता है कि रेपिस्ट को पकड़ में आते ही एक माह के अंदर जाँच पूरी कर मौत की ही सजा सुनाई जाए।
उपरोक्त सभी बिंदुओं पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है ।
धरना के कार्यक्रम में श्री पोद्दार के अलावे अजय कुमार सिंह , कमल राज जजवाडे , प्रमोद कुमार खीरवाल एवं हरीश चंद्र आर्य उपस्थित थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com