मातोश्री को 2 करोड़ व 50 लाख की घड़ी मिली थी
मुंबई। आयकर विभाग ने पिछले महीने शिवसेना उपनेता और बीएमसी स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के यहां छापा मारा था। इसके बाद ये खबर सामने आई कि इस दौरान बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस चर्चा ने जोर पकड़ा है कि यशवंत जाधव के घर से मिली डायरी में मातोश्री को दो करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये की घड़ी देने का भी जिक्र है। इसी के साथ चर्चा ये भी है कि यशवंत जाधव ने बताया है कि मातोश्री मतलब उनकी माता जी। लेकिन बीजेपी इसे लेकर शिवसेना को घेरने में जुटी है, क्योंकि बांद्रा में ठाकरे परिवार जिस घर में रहता है उसे मातोश्री कहते हैं। तो क्या यशवंत जाधव ने ठाकरे परिवार को 2 करोड़ रूपये और 50 लाख की घड़ी भेंट की? बहरहाल यशवंत जाधव इस पर चुप हैं लेकिन कोंकण दौरे पर गए पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने यशवंत जाधव की डायरी में मातोश्री के उल्लेख पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों के सवाल पर कहा श्हमें तय करना है कि अफवाहों पर कितना विश्वास किया जाए। आदित्य ठाकरे बोले कि अफवाह फैलाकर मानहानि, सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह एक राजनीतिक साजिश है। ये गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए। आदित्य ठाकरे ने भविष्य में बीजेपी के साथ जाने की संभावना के सवाल पर कहा कि आप ही तय करो अगर कोई बेवजह लगातार आपको परेशान करेगा तो आप क्या करोगे? गौरतलब है कि हाल ही में महाविकास आघाड़ी सरकार में उपमुख्यमंत्री और एन सी पी के बड़े नेता अजीत पवार ने बयान दिया है कि राजनीति में कोई स्थाई शत्रु या मित्र नही होता।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com