चीन में 90 लाख लोग लाॅकडाउन में कैद
बीजिंग। चीन ने 90 लाख निवासियों वाले एक औद्योगिक शहर को फिर से लॉकडाउन कर दिया है। चीन में मंगलवार को एक दिन में 4,000 से अधिक कोविड केस मिले थे। चीन की जीरो-कोविड पॉलिसी को ओमिक्रॉन की लहर से बड़ी चुनौती मिल रही है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश में 4,770 नए संक्रमणों को रिपोर्ट किया था। इनमें से अधिकतर संक्रमण उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन में मिले हैं। पास ही के लियओनिंग प्रांत में शेनयांग शहर को लॉकडाउन करने के सोमवार रात आदेश दिए गए। चीन हाल ही के हफ्तों में वायरस क्लस्टर्स की रोकथाम के लिए तेजी से काम किया है और इसमें एक तरफ अति स्थानीय लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं, दूसरी तरफ कोरोना की मास टेस्टिंग की जा रही है और तो तीसरी ओर पूरे शहरों को भी जरूरत पड़ने पर बंद किया जा रहा है। चीन में पूरे एक साल बाद 19 मार्च को कोरोना से दो मौतें हुईं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लगातार लॉकडाउन के कारण देश के विकास पर असर पड़ सकता है। उनका कहना है कि चीन को स्वास्थ्य संकट और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की जरूरतों के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। साल 2019 में चीन के वुहान शहर में वायरस की उत्पत्ति के बाद से अब तक देश में कुल 4,638 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com