यात्रियों समेत चीन का जहाज क्रैश, कई मौतें
बीजिंग। चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. चीन का बोईग 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे के वक्त बोईग 737 में कुल 133 यात्री सवार थे. चीनी मीडिया के मुताबिक हादसा दक्षिण चीन सागर में हुआ. हादसे में कितने लोगों की जान गई या कितने घायल हुए, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक- चाइना ईस्टर्न फ्लाइट एमयू 5735 हवाई अड्डे के कर्मचारियों का हवाला देते हुए सोमवार दोपहर 1 बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद गुआंगझोउ में निर्धारित अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंची. मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। चीनी मीडिया के मुताबिक एमयू 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद क्यूनमिंग शहर के चेन्जश्यूई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसे 3 बजे तक जिआन झिऊ प्रांत पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. जहां पर हादसा हुआ उस इलाके में बुरी तरह आग लग गई. ऐसे में माना जा रहा है कि हादसे में मौतों की संख्या ज्यादा होगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com