श्रीलंकाई सेना ने भारतीय गुरु को किया सम्मानित
ऽब्रिगेडियर मनदीप संधू ने लिट्टे से लड़ने की दी थी ट्रेनिंग
नई दिल्ली। भारतीय सेना के ब्रिगेडियर मनदीप सिंह संधू (रिटायर्ड) को विशेष रूप से सम्मानित करने के लिए श्रीलंकाई सेना के अधिकारियों ने एक समारोह में उनको विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। संधू ने 30 साल पहले देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में इन श्रीलंकाई सैन्य अधिकारियों को आतंकी संगठन लिट्टे से लड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया था। ब्रिगेडियर मनदीप सिंह संधू (रिटायर्ड) एलीट फोर्स 10 पैरा कमांडो यूनिट से थे। उन्होंने 1987-1989 तक श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के अभियान में हिस्सा लिया था। जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षक के रूप में आईएमए देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया था। यहां पर उन्हें श्रीलंकाई सेना के अधिकारियों के पहले बैच को प्रशिक्षित करने का जिम्मा सौंपा गया था। ब्रिगेडियर संधू ने मीडिया को बताया, ‘मैंने श्रीलंका के जाफना की लड़ाई में खून बहाया था और आईएमए में मैंने अपने युद्ध के अनुभवों के आधार पर कैडेटों को प्रशिक्षण दिया था।’ उन्होंने कहा कि उनके और श्रीलंकाई कैडेटों के बीच आखिरी बातचीत 1991 में आईएमए में हुई थी। 2021 में ‘इनटेक 31’ के नाम से जाने जाने वाले बैच के श्रीलंकाई सेना के अधिकारियों ने संधू को फेसबुक पर खोज लिया, जो अब कनाडा में रहते हैं।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com