Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भाटपार रानी विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न , मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह ।

भाटपार रानी विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न , मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह ।

 देवरिया ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की खबर ।
आज तीन मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । युवा मतदाताओं में बहुत उत्साह देखने को मिला । लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली । यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही देखने को मिली । 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाटपार रानी विधानसभा सीट से आशुतोष उपाध्याय ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के जयनाथ कुशवाहा को 11 हजार 097 वोटों से पराजित किया था । यहां पिछली बार 57.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सभा कुंवर कुशवाहा, सपा ने आशुतोष उपाध्याय, बसपा ने अजय कुशवाहा और कांग्रेस ने केशव चंद यादव को प्रत्याशी बनाया है। यहां कुल 3,15,706 मतदाता हैं। आज 3 मार्च को हुए विधान सभा चुनाव में देवरिया जिले के मतदान की स्थिति प्रतिशत में--
देवरिया जिले में कुल 56.29% मतदान हुआ, सबसे ज्यादा मतदान पथरदेवा विधान सभा में हुआ ।
1- 336- रुद्रपुर = 55.24%
2- 337-देवरिया= 55.21%
3- 338- पथरदेवा= 59.47%
4- 339- रामपुर कारखाना= 57.75%
5- 340-भाटपाररानी=56.07%
6- 341- सलेमपुर= 52.88%
7- 342- बरहज= 57.39%
टोटल प्रतिशत = 56.29%


उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में विभिन्न जनपदों की स्थिति आज 5 बजे तक मतदान की स्थिति प्रतिशत में--
यूपी में 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर में 58.68 फीसदी मतदान
बलिया में 51.74 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर में 48.41 फीसदी मतदान
बस्ती में 54.07 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 51.51 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 53.86 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 55.01 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 57.48 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 51.14 फीसदी वोटिंगसिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिश मतदान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ