श्रीलंका में राशन के लिए लग रहीं लम्बी लाइनें
कोलंबो। श्रीलंका का खाद्य संकट इतना गहरा गया है कि वहां लोगों के लिए सोना खरीदने से ज्यादा मुश्किल दूध खरीदना हो गया है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खाली हो चुका है। चीन सहित कई देशों के कर्ज तले दबा श्रीलंका दिवालिया होने के कगार पर है। जनवरी में श्रीलंका का विदशी मुद्रा भंडार 70 फीसद घटकर 2.36 अरब डॉलर रह गया। विदेशी मुद्रा की कमी के कारण श्रीलंका भोजन, दवा और ईंधन सहित सभी जरूरी सामानों को विदेशों से आयात नहीं कर पा रहा है। बेकरी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयवर्धने ने कहा कि कुछ शहरी क्षेत्रों में रसोई गैस की कमी के कारण ब्रेड की कीमतें दोगुनी होकर लगभग 150 श्रीलंकाई रुपये हो गई हैं। श्रीलंका में रसोई गैस की भारी किल्लत हो गई है जिस कारण एक हजार बेकरियों को बंद करना पड़ा है। हफ्ते की शुरुआत में एक इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जानकारी दी कि देश में विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण गैस नहीं मिल पा रहा है इस कारण बेकरियों को बंद करना पड़ा है। देश में ईंधन की कमी के कारण कई बिजली संयंत्रों को भी बंद करना पड़ा है। लोगों को जरूरत के घंटों में बिजली की कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com