कन्या भूर्ण हत्या सभ्य समाज के लिए कलंक
- विश्व युवक केन्द्र दिल्ली एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह समारोह के अंतर्गत शिवम कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज फुलबरिया में महिला सुरक्षा और संरक्षा के विषय पर सेमिनार व पोस्टर पर्दशनी एवं नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । समारोह का उद्घाटन बीडीओ आंनद प्रकाश , थानाध्यक्ष चन्द्रभानु , पत्रकार बीएन चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया । मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पाश्चात्य भारत मे महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षा निरंतर एक संवेदनशील मुद्दा और चर्चा का विषय रहा है । इसमें कोई दो राय नही है कि इस दौरान भारतीय नारी शक्ति ने शैक्षणिक , राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, प्रशासनिक, खेलकूद आदि विविध क्षेत्रों में उपलब्धियो के नए आयाम तय किये है । आज की महिलाए स्वावलंबी , आत्मविश्वासी औऱ आत्मनिर्भर है, जिन्होंने पुरुष प्रधान चुनौतीपूर्ण क्षेत्रो में भी अपनी योग्यता प्रदर्शित की है । आज हमारी बेटियां समाज के हर एक क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रही है । चाहे पूर्व आईपीएस किरण बेदी हो अथवा अंतरिक्ष यात्री सुनीता या फिर खेल जगत में भारत का झंडा बुलंद करने बाली साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, क्षेयसी सिंह और अखाड़े में बड़े बड़े पहलवानों को धूल चटाने बाली फोगाट बहने, ऐसी अनेक प्रतिभाओ के रूप में भारतीय महिलाओं ने अपनी उत्कृष्ट वौद्धिक क्षमता और नेतृत्व कौशल का परिचय दिया है । ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि हमारे देश का संविधान महिलाओं को एक समान अधिकार एवं अवसर प्रदान करता है ।
परन्तु हमारे समाज का एक स्याह पहलू यह भी है कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी महिलाओं का उत्पीड़न बदस्तूर जारी है । भारतीय संविधान महिलाओं की उन्नति एवं सुरक्षा हेतू कई महत्वपूर्ण कानूनों की व्यबस्था के बाद भी आये दिन महिलाओं पर होने बाले अत्याचारों की संख्य में कोई कमी आती नही दिख रही है । वर्तमान समय मे भारत सरकार महिला सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए अनेक कार्यक्रमों एवं योजनाओं का संचालन तो किया जा रहा है लेकिन इन योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक नही पहुँच पा रहा है महिलाओं को आपेक्षित लाभ नही मिल पा रहा है ।आज भी कन्या भूर्ण हत्या समाज के लिए कलंक है , पढ़े लिखे लोग ही दहेज लेने में होते है आगे ।
वहीं बीडीओ आंनद प्रकाश ने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनना होगा साथ ही अपना सोच बदलने की जरूरत है । सरकार महिलाओं के लिए उज्वला योजना, सायकिल योजना , आवास योजना समेत दर्जनों योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है । बेटा बेटी एक समान है सबको बराबर का अवसर मिले । पंचायत से बड़े पैमाने पर महिला विभिन्न पदों पर चयनित होकर आ रही है । स्कूल के संचालक संजय कुमार सिन्हा ने बेटियों से आह्वान किया कि डरो नही लड़ो । शिक्षा सबसे बड़ा औजार है । वही वीएन चौवे ने कहा कि महिलाओं को उचित सम्मान मिले हमे अपना सोच में परिवर्तन लाने की जरूरत है । महिला के सहयोग बीना हर बदलाव अधूरा है ।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिमा, दूसरा स्थान वर्तिका राज एवं तीसरा स्थान रागनी कुमारी को प्राप्त हुआ जवकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषिका सिंह, मनीषा कुमारी, दूसरा स्थान जिनन्त प्रवीण , अमृता कुमारी,राजनन्दनी कुमारी एवं तीसरा स्थान शुभम कुमार , राहुल कुमार, को प्राप्त हुआ । सभी सफल प्रतिभागियों को शील्ड और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अर्चना ने किया ।मौके प्रो कमलाकांत प्रसाद , डा प्रणय, डा मृणाल,पूजा राय, रणजीत कुमार , नेहरू युवा केन्द्र पटना के एनवाईवी रवि प्रकाश समेत स्कूल के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com