पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने जय प्रकाश नारायण के अनुयायियों को उनके नाम पर बने उद्यान को कूड़ा डंपिंग केंद्र बनाए जाने की घोर निंदा की है।
उन्होंने बताया कि सिटी के गांधी सरोवर मंगल तालाब परिसर में कभी लोक नायक जय प्रकाश नारायण उद्यान हुआ करता था। गुलाब के सुंदर फूलों से सुसज्जित इस उद्यान में पटना के महापौर श्री के.एन.सहाय जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का भी आयोजन किया गया था।
राकेश कपूर ने कहा कि कालांतर में लोक नायक जय प्रकाश नारायण के अनुयायी रहे स्थानीय विधायक और मन्त्री श्री नंदकिशोर यादव जी ने इस उद्यान को उजाड़ कर इसमें मुक्ताकाश मंच और कैफेटेरिया का निर्माण करवाया। मुक्ताकाश मंच को पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर यादव जी ने अपने पिता के नाम 'पन्ना लाल यादव मुक्ताकाश मंच' कर दिया। हरियाली को पूरी तरह नष्ट कर सीमेंटेड कार पार्किंग भी बनवाया गया। अब यही स्थल वर्तमान में कूड़ा डंपिंग केंद्र के साथ सूअर का माँस बिकने की जगह बन गया है। 😰 कैफेटेरिया तो आज तक पूर्ण रूप से खुला ही नहीं।
पिछले दिनों गाँधी सरोवर मंगल तालाब स्थित इस कैफेटेरिया की जर्जर स्थिति की मरम्मत की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में पूछे गए एक सवाल पर सरकार के पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद ने अधिकारियों की गलत सूचना के आधार पर सदन को गुमराह किया है।
सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने बयान देते हुए कहा है यह कैफेटेरिया तो आज तक पूर्ण रूप से कभी खुला ही नहीं तो यह जर्जर कैसे हो गया कि इसके मरम्मत की जरूरत आन पड़ी। जाहिर है, कैफेटेरिया के निर्माण में जबरदस्त धांधली हुई होगी। अब पुनः खाने पकाने की योजना तो नहीं बन रही है! यह सवाल तो बनता ही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com