गोरखपुर और देवरिया की सभी सीटें बीजेपी की झोली में ।
• ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्तारूढ़ पार्टी की पुनः सत्ता में वापसी हुई है
•267 सीटों पर भाजपा की जीत दर्ज करने की संभावना
• योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से एक लाख दो हजार वोटों से जीते
वेद प्रकाश तिवारी, ब्यूरो देवरिया ।
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव की मतगणना आज 10 मार्च 2022 को हो रही है । उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ रही भारतीय जनता पार्टी की वापसी हो गई है। चार सौ तीन विधानसभा सीटों में 267 सीटों पर बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए है। गोरखपुर, देवरिया जिलों में बीजेपी ने सभी सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है । गोरखपुर विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ ने 102000 वोटों से अपनी विजय दर्ज की साथ ही गोरखपुर की सभी नौ सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं । देवरिया जिले की सभी 7 सीटें बीजेपी के पक्ष में गई है जिसमें भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र से सभा कुंवर कुशवाहा विजई हुए हैं । सलेमपुर से विजय लक्ष्मी गौतम ,बरहज से दीपक मिश्र उर्फ शाका , रुद्रपुर से जयप्रकाश निषाद, रामपुर कारखाना से सुरेंद्र चौरसिया ,पथरदेवा से सूर्य प्रताप शाही और देवरिया सदर सीट से शलभ मणि त्रिपाठी विजई घोषित किए गए हैं । पिछले दो बार से भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र से लगातार डॉ आशुतोष उपाध्याय समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विजई होते रहे हैं । इस बार उन्हें मात देते हुए भाजपा प्रत्याशी सभा कुंवर कुशवाहा ने 18088 मतों से जीत दर्ज की ।
उत्तर प्रदेश चुनाव में योगी आदित्यनाथ सबसे पसंदीदा चेहरा रहे । ओपिनियन पोल्स और जनता की सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे उनके पोस्ट से यह अनुमान लग गया था कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाएं , महिलाओं की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, गुंडों माफियाओं के खिलाफ कड़े एक्शन, काशी वाराणसी अयोध्या में किए जय अभूतपूर्व कार्य इस जीत के लिए जिम्मेदार हैं
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com