सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. विन्देश्वर पाठक का पटना हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत
पटना, 27 मार्च, 2022। सुलभ स्वच्छता, सामाजिक सुधार और मानवाधिकार आंदोलन के संस्थापक पद्म भूषण डॉ. विन्देश्वर पाठक के लगभग तीन वर्षों के बाद बिहार पहुंचने पर पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। फादर ऑफ सेनिटेशन डॉ. विन्देश्वर पाठक का श्रीमद्भागवत गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक, सुलभ इंटरनेशनल के मानद् सलाहकार तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने शांति कुंज हरिद्वार, गायत्री परिवार के उप-वस्त्र से सुसम्मान के साथ स्वागत अभिनंदन किये। साथ ही सुलभ इंटरनेशनल के वरीय परामर्शी व पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अजीत कुमार शुक्ला ने छोटे गुलाब के फूल के साथ बड़े मन से स्वागत किया। इस दौरान डॉ. पाठक ने सर्वप्रथम श्रीमद्भागवत गीता आपके द्वार अभियान के तहत लोगों के बीच नि :शुल्क श्रीमद्भागवत गीता सप्रेम भेंट करने के कार्य को मानव हित में लोक कल्याणकारी कार्य बताया।
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. विन्देश्वर पाठक के साथ संस्था के दोनों परामर्शी श्री मिश्र तथा श्री शुक्ला ने कोरोना वैश्विक महामारी के बाद देश में आये विभिन्न तरह के बदलाव समेत कई सामाजिक एवं प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com