इनसे हैं हम पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली में संपन्न
भारतीय जन महासभा के द्वारा प्रकाशित पुस्तक इनसे हैं हम का विमोचन मुख्य अतिथि श्री गंगा दीन शर्मा के कर कमलों द्वारा बृहस्पतिवार को पहाड़गंज नई दिल्ली स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर भवन में संपन्न हुआ ।
संस्था के संरक्षक व मुख्य अतिथि श्री गंगा दीन शर्मा ने कहा कि पुस्तक इनसे हैं हम से देशवासियों को अपने वैसे महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी जिनको पढ़कर व प्रेरणा लेकर हमारी भावी पीढ़ी अपने पूर्वजों को सही प्रकार से जान सकेगी ।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि डॉ अवधेश कुमार अवध के संपादन में पुस्तक ऐसे बलिदानी वीरों को लेकर बनाई गई है जिन्होंने विभिन्न कालों में भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ।
कहा कि इनको विगत काल में कतिपय कारणों से भुला दिया गया या इनकी भूमिका कम कर दी गई और पाठ्य पुस्तकों में इनको उचित स्थान नहीं दिया गया ।
कहा कि इस पुस्तक को अधिक से अधिक प्रचारित-प्रसारित किए जाने की आवश्यकता है ।
धन्यवाद ज्ञापन तीर्थ पुरोहित कमल राज जजवाडे के द्वारा किया गया ।
समारोह में श्री पोद्दार के अलावे संस्था के संरक्षक श्री गंगा दीन शर्मा , प्रमोद कुमार खीरवाल , अजय कुमार सिंह , कमलराज जजवाडे , सचेन्द्र कुमार गौतम , अनिल कुमार एवं अन्य अनेक लोग उपस्थित थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com