कश्मीरी पंडितों पर हंसने को लेकर केजरीवाल ने दी सफाई
नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को यूट्यूब पर अपलोड करने और विधानसभा में अपनी हंसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह कश्मीरी पंडितों पर नहीं भाजपा पर हंस रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को इंसाफ दिलाने के लिए हम सबको एक साथ आना चाहिए। बता दें कि बीते दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी के दौरान हंसने की वजह से अरविंद केजरीवाल को सोशल मीडिया पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब सफाई देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को जम्मू-कश्मीर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा, उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने के बजाय आठ साल से केंद्र की सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा एक फिल्म का प्रचार कर रही है। फिल्म को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के दर्द को गलत तरीके से पेश किया गया है। कश्मीरी हिंदुओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। यह बहुत बड़ी त्रासदी थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगभग 32 साल हो गए हैं, जब कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ना पड़ा और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और किसी भी संवेदनशील सरकार को उन्हें न्याय दिलाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों को कश्मीर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था, उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए थी। वहां जमीन उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी और एक नीति बनाई जानी चाहिए थी।’ उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ महत्वपूर्ण है। मेरे लिए कश्मीरी पंडित अधिक महत्वपूर्ण हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com