महाशिवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,आज महाशिवरात्रि की महिमा भारी-:अकेला
औरंगाबाद (बिहार) साहित्य कला व संस्कृति की संवाहक संस्था साहित्यकुंज" द्वारा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजित किया गया जिसका कवि विधिवत उद्घाटन पटना से पथारे दैनिक दस्तक प्रभात के प्रधान संपादक प्रभात वर्मा जी द्वारा किया गया,अध्यक्षता पटना से प्रकाशित हिन्दी दैनिक "चौथी वाणी" के प्रधान संपादक रूपेश कुमार सिंह ने की ।
मुख्य अतिथि के रूप में पलामू (झारखंड) के सूचना व जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक आनन्द शांडिल्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मालिक बाबू की गरिमामय उपस्थित रही।
नवोदित संचालिका सुश्री करिश्मा सिंह एवं वरीय कवि श्री राम राय के संयोजन में आयोजित कवि सम्मेलन में आगत अतिथियों का स्वागत पटना से पधारे "साहित्य कुंज" के महासचिव व वरीय रचनाकार अरविंद अकेला ने कहा"आज महाशिवरात्रि की महिमा भारी,जिन्हें पूजते सभी नर नारी,शिव हीं हैं दुनियाँ के रक्षक, शिव हीं हैं संहारी"।अकेला ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से सबका मन मोह लिया। साहित्य कुंज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम राय के अनुसार यह कवि सम्मेलन भगवान महादेव को समर्पित था जिसमें देश के कोने- कोने से दर्जनों शिव भक्त कवि, कवियित्रियों व रचनाकारों ने शिव को समर्पित अपनी मौलिक रचना के माध्यम से शिव को याद किया।
भोलेनाथ को समर्पित इस कवि सम्मेलन की शुरुआत औरंगाबाद की वरीय कवयित्री आदरणीया सुषमा सिंह की सरस्वती वंदना से हुई। भोले भंडारी को समर्पित इस कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवियों में शाहाना परवीन (पटियाला पंजाब),सुषमा सिंह (औरंगाबाद), राजेश तिवारी मक्खन( झांसी उ प्र),मीना जैन दुष्यंत (भोपाल), डॉ मीना कुमारी परिहार (पटना), डा अम्बे कुमारी(बोधगया),ऋतु गर्ग(सिलिगुड़ी), ,वीणा चौधरी (सिलीगुड़ी),बृंदावन राय सरल ?सागर एमपी),सुरभि जैन (देहरादून),विभा जैन ओज्स.रजनी वर्मा (भोपाल).प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान (सागर मध्यप्रदेश), ईश्वर चंद्र जायसवाल (गोंडा उत्तर प्रदेश),शोभारानी तिवारी(इन्दौर), डॉक्टर गीता पांडे अपराजिता(रायबरेली) , ललिता कुमारी वर्मा, अतुल अविरल (अलीगढ़ ),प्रीतम कुमार झा(बिहार) .शालिनी श्रीवास्तव(हरिद्वार).भारती जोशी(उतराखंड).सोनिया (गाजियाबाद).डा ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी शैलेश (वाराणसी).रामसाय श्रीवास"राम"(छ.ग.),कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीय सुभाषिनी (प्रयागराज),आनन्द मिश्रा अकेला (सागर),कवि राम सिंह राजसमन्द (राजस्थान),अमरनाथ सोनी अमर . भेरूसिंह चौहान (झाबुआ म. प्र.),डॉक्टर शशिकला अवस्थी (इंदौर) ,सुरेंद्र हरडे,डा वत्सला)वाराणसी), वीना आडवानी तन्वी एवं उषा श्रीवास आदि प्रमुख रहे अंत में सहित तीन दर्जन कवियों व कवियित्रियों ने भक्तिमय प्रस्तुति देकर संपूर्ण वातावरण को शिवमय कर दिया।अंत में साहित्यकुंज के अध्यक्ष श्री राम राय के द्वारा सभी रचनाकारों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
------0----- अरविन्द अकेला
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com