इजराइल के पीएम का भारत दौरा टला
यरूशलम। दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच इजराइलके प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट कोरोना वायरससे संक्रमित पाए गए। इसके बाद उनका भारत दौरा फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। नफ्ताली बेनेट 3 से 5 अप्रैल तक नई दिल्ली के दौरे पर आने वाले थे। इजराइल के दूतावास ने ये जानकारी दी। पीएम मोदी और बेनेट पिछली साल अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के मौके पर मिले थे, जहां पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बेनेट को देश की आधिकारिक यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, बेनेट को आखिरी वक्त में अपना भारत दौरा टालना पड़ा। वह फिलहाल आइसोलेशन में रहकर कामकाज कर रहे हैं। इजराइल में कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद सरकार ने कोविड प्रतिबंधों को हटाने से इनकार कर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक परामर्श बैठक के बाद प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और स्वास्थ्य मंत्री नित्जन होरोविट्ज ने फैसला किया था कि मास्क मैंडेट को नहीं हटाया जाएगा, लेकिन अप्रैल में फिर से उपाय की समीक्षा की जाएगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com