पटना में जेडीयू नेता की हत्या
पटना। राजधानी पटना में जेडीयू नेता दीपक कुमार मेहता की हत्या ने पुलिसिया चैकसी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पटना से सटे दानापुर में जेडीयू नेता की हत्या को चार की संख्या में आये अपराधियों ने अंजाम दिया। जेडीयू के नेता सह दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक कुमार मेहता को उनके घर के पास ही तब तक गोलियां मारी गईं जब तक वो अचेत नहीं हो गए। यही कारण है कि दीपक को 6 गोलियां मारी गईं। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की गई और जब घर के ठीक बाहर दीपक मेहता आये और बालू उतरवाने लगे तो उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घायल उपाध्यक्ष दीपक मेहता को स्थानीय लोगो ने आनन फानन में पटना राजाबाजार पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिये लाया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो की संख्या में पहले से घात लागये अपराधियों गोलियों से ताबड़तोड़ नगर उपाध्यक्ष दीपक मेहता को छलनी कर दिया। पहले शूटर्स ने सिर में गोली मारी और फिर एक के बाद एक पिस्टल की छह गोलिया सीने में उतार दी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को भी दीघा मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की है और आवागमन बाधित कर दिया है। घटनास्थल पर दानापुर एएसपी जांच पड़ताल में जुट गये हैं। हत्या किस वजह से की गई है और हत्या किसने की है, अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। जेडीयू के नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता दानापुर विधानसभा से दो बार प्रत्याशी रह चुके थे। दीपक ने एक बार निर्दलीय और दूसरी बार उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा से दानापुर का विधानसभा चुनाव लड़ा था। वो इस बार दानापुर से अध्यक्ष पद के लिए भी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे थे। दीपक का रियल स्टेट के कारोबार से भी जुड़ाव था, यही वजह है कि पुलिस इस मामले में राजनीतिक और उनके बिजनेस से जुड़े दुश्मनों का पता लगा रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com