भारतीय जन महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को पहाड़गंज , नई दिल्ली स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर भवन के विशेष बैठक कक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में हुई ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप शेखर सिंहल ने बैठक के प्रारंभ में सुदुर क्षेत्र से आए सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जन महासभा अपने उद्देश्यों के अनुरूप देश व समाज हित के अनेक कार्यों को प्रभावी ढंग से कर रही है , इसके लिए भारतीय जन महासभा के सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं ।
बैठक में अन्यान्य बिंदुओं पर चर्चा हुई ।
भारतीय जन महासभा कोई भी सदस्यता शुल्क नहीं लेती है व कोई सदस्यता का फॉर्म भी नहीं भरवाती है । संस्था को गतिमान बनाये रखने के लिए धन की भी आवश्यकता होती है ।
इसलिए निर्णय लिया गया कि आगामी विक्रम संवत २०७९ (2079) नव वर्ष के प्रारंभ में ही संस्था से जुड़े सभी लोग भारतीय जन महासभा के कोष में स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग करेंगे ।
निर्णय लिया गया कि 9 मार्च 2022 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर जो धरना का कार्यक्रम होगा उसमें नई दिल्ली के अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए पूरा जोर लगा दिया जाएगा ।
धरना स्थल से ही 10 सूत्री मांग पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पर सौंपा जाएगा ।
कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार देवघर के वरिष्ठ पंडा श्री कमलराज जजवाडे जी को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया ।
राष्ट्रीय सचिव प्रमोद खीरवाल ने बैठक में सुझाव दिया कि भारतीय जन महासभा के अनेक सुषुप्त लोगों को जगाने के लिए एक ऐसा कार्यक्रम लिया जाए कि वहां सभी लोग अपनी उपस्थिति निश्चित रूप से दे । इसका लाभ इस देश को मिल सकेगा ।
कार्यसमिति की बैठक में श्री पोद्दार के अलावे नई दिल्ली से दीप शेखर सिंहल , बक्सर बिहार से अजय कुमार सिंह , देवघर झारखंड से कमल राज जजवाडे पंडा जी , जमशेदपुर झारखंड से प्रमोद कुमार खीरवाल , शाहदरा दिल्ली से श्रीमती अर्चना वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com