महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
जितेन्द्र कुमार सिन्हा
बिहटा के किशुनपुर में महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का 22 मार्च (मंगलवार) को हुआ शुभारंभ। टूर्नामेंट का उद्घाटन "बिहटा क्षेत्र के दिलावरपुर और सिकन्दरपुर गांव" के बीच मैच खेला गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह, पटना जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष ज्योति सोनी और भाजपा नेता निखिल आनंद थे।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया और उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने कहा कि आज बिहार दिवस है और इस अवसर पर इस तरह का आयोजन समाज को नया दिशा प्रदान करता है। युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि नशा से युवाओं को दूर रहना चाहिए तबही आप शिक्षा और खेल में अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं। नशा से मनुष्य के सोचने और समझने की शक्ति छिन्न हो जाता है। नशा के आदि लोग किसी भी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। बिहार दिवस पर उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दीं एवं सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा और सद्भावना का प्रतिक है। खेल से ही समाज में फैले विविधताओं को हम सभी दूर कर सकते हैं। चाहे किसी भी धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग हो सभी एक प्लेटफार्म पर आकर आपसी भाईचारा के साथ खेलते हैं। इससे हम लोग एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।
उक्त अवसर पर आगंतुकों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने बालों में बिहटा पब्लिक स्कूल के संस्थापक उदय सर भी शामिल थे।
उक्त अवसर पर भाजपा नेता मन्टु पाण्डेय, हिन्दु जागरण मंच के महामंत्री गौरव मेहरा, उपाध्यक्ष रवि पाण्डेय, रौशन पटेल, नवीन, कुश, सिकन्दरपुर मुखिया आगरानंद पासवान एवं पूर्व मुखिया, आयोजक मंडल में कुन्दन पाण्डेय, रोहित, विश्वजीत एवं गोलु उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com