पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकार संघ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया को सौंपा ज्ञापन
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं- विश्वामित्र मिश्रा
वेद प्रकाश तिवारी दिव्यरश्मि ,ब्यूरो देवरिया।
देवरिया। आज पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में एवं युवा व्यापार मंडल देवरिया तथा जनसेवक मंटू बाबू जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर सलेमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त चिकित्सक डॉ राजेश कुमार पर सलेमपुर के जनाभास समाचार पत्र के पत्रकार शिवाकांत तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के संदर्भ में ज्ञापन दिया तथा डॉ राजेश कुमार पर घटना की जांच कराकर उन पर तत्काल कार्यवाही कराने की मांग की है। कार्यवाही ना होने पर पत्रकार एकता समन्वय समिति एवं जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया एवं शासन प्रशासन से होगी। उक्त अवसर पर पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ आए दिन दुर्व्यवहार के मामले आ रहे हैं यह उचित नहीं है शासन प्रशासन इस पर ध्यान दें पत्रकार समाज का दर्पण होता है पत्रकार गरीब दबे कुचले लोगों की समस्याओं को उजागर कर शासन प्रशासन तक उनकी आवाज को पहुंचाने का कार्य करता है जिससे उस पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके। उनके साथ पत्रकार शिवाकांत तिवारी देवरिया नगर पालिका के भावी प्रत्याशी जनसेवक मंटू बाबू जायसवाल जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल कृपा निधान गुप्ता मंडलेश्वर त्रिपाठी अखिलेश जयसवाल सहित दर्जनों पत्रकार साथी एवं जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल लोग उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com