कलमकार मस्ताना
मैं देशप्रेम दीवाना हूं मैं कलमकार मस्ताना हूं
रंगों की लेकर छटा गीतों का मधुर तराना हूं
केसरिया ले निकला माटी का तिलक किया मैंने
देशप्रेम में झूम पड़ा मैं कागज कलम मेरे गहने
सद्भावौ की धारा में जब गीत सुहाने गाता हूं
राष्ट्रधारा अलख जगाते नित नये तराने लाता हूं
कितने तूफां कितनी आंधी राहों में आ जाती है
जोश जज्बा हिम्मत आगे नतमस्तक हो जाती है
केसरिया बाना दमके ओज भरी हुंकार कलम की
प्रीत रंग के मोती बरसे दुल्हन हर्षित हुई बलम की
रंग अबीर गुलाल उड़ाते गाते मेरे देश की माटी
धमाल तराने मस्ती में यशगाथा पावन हल्दीघाटी
शौर्य पराक्रम ओज भर रग रग में जोश जगाता हूं
राणाप्रताप की तलवारों चेतक को शीश नवाता हूं
रमाकांत सोनी नवलगढ़
जिला झुंझुनू राजस्थानहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com