वैष्णव देवी में हेलिकाप्टर बुकिंग के लिए एडवायजरी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी धाम में हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए जाते हैं। इनमें देश के अलावा विदेश से आने वाले भक्तों की भी बड़ी संख्या होती है। इनमें से अधिकांश भक्त कटरा से हेलीकॉप्टर के जरिये दर्शन के लिए जाते हैं। इसके लिए वह कई एजेंसियों या वेबसाइट से हेलीकॉप्टर की टिकट की बुकिंग करते हैं। लेकिन वह इस बात से अनजान होते हैं कि इस तरह की कई फर्जी वेबसाइट और एजेंसियां भी इस धंधे में हैं, जो लोगों को चूना भी लगा देती हैं।
इसे देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए खास अलर्ट जारी किया है। इसमें उसने कहा है कि भक्तों को हेलीकॉप्टर का टिकट कराते समय फर्जी ट्रैवल एजेंसी, एजेंसी, वेबसाइट या अन्य लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। ये सभी अपनी-अपनी ओर से हेलीकॉप्टर और प्रसाद संबंधी टिकट या टोकन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। लेकिन अहम बात यह है कि श्राइन बोर्ड की ओर से ऐसी कोई भी एजेंसी या वेबसाइट आधिकारिक नहीं है। श्राइन बोर्ड ने कहा है कि अगर भक्त हेलीकॉप्टर की टिकट या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो वे सिर्फ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट ूूू।उंअंपेीदवकमअप।वतह या श्राइन बोर्ड के मोबाइल ऐप माता विष्णु देवी एप पर ही ये सेवाएं लें। इसके अलावा किसी और जगह से कोई भी टिकट ना कराएं। इससे लोग धोखाधड़ी से बच सकते हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस संबंध में अपना हेल्पलाइन नंबर 01991234804 भी जारी किया है। उसका कहना है कि लोग किसी भी तरह की सहायता या पूछताछ के लिए इस आधिकारिक नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com