तुम राज करोगे
यदि तुझे लोगों के दिलों में
अपने आपको जिंदा रखना है।
तो अपनी वाणी व्यवहार और
भाषा पर नियंत्रण रखना पड़ेगा।
तभी तुम लोगों की जुबान और
ह्रदय पर जगह बना पाओगें।
और एक दिन निश्चित फिर
लोगों के दिलो पर राज करोगें।।
जो मिल जुलकर और
समानता को अपनाओगें।
और अपनी उदारता से
बड़े बूढ़ो को सम्मान दोगें।
तो तुझे ये लोग अपनी
पलको पर बैठा के रखेंगे।
और फिर तेरे ही ये लोग
सदा गुण गान करेंगे।।
बदल जायेगा तेरा जीवन
जो सेवा भाव दिखाओगें।
और अपनी करनी से तुम
लोगों के दिलों में बस जाओगें।
फिर तेरे छोटे बड़े कामो की
प्रशंसा चार दिशाओं में होगी।
और तुम भी दानवीर बनकर
देश में उच्च स्थान पाओगें।।
मधुर भाषा और स्वभाव का
सदा ही महत्व होता है।
मिठी वाणी के शब्दो से
बड़े बड़े युध्द टल जाते है।
और अमन सुख शांति का
वातावरण स्वयं बन जाता है।
और देश राज्य समाज में
समवृध्दि दिखने लगती है।।
जय जिनेंद्र
संजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com