चक्र सुदर्शन धारी
चक्र सुदर्शन धारी केशव लीला अपरंपार तेरी
मंझधार में डूबी नैया आकर करना पार मेरी
मुरली मोहन माधव तेरी मधुर मनोहर शान है
सकल चराचर के रखवाले जन करे गुणगान है
संकट मोचन मोहिनी मूरत मुरली अधर सुहानी
कृष्ण कन्हैया दीनदयाला भजन करते सुरज्ञानी
आठो याम आनंद बरसे गोविंद गोविंद गाते ग्वाले
त्रिलोकी के नाथ हमारे मधुसूदन नटखट मतवाले
द्वारका को नाथ सांवरो हम सबको रखवालो है
यमुना तट पर मुरली की तान छेड़े बंसी वालों है
महक उठे फुलवारी सारी खिले चमन जब सारा
प्रेम सुधारस उर उमड़ता बहती भावों की धारा
वृंदावन बिहारी लाल प्यारे गोकुल के घनश्याम
यशोदा राज दुलारे माधव मोर मुकुट सुखधाम
मुरली की जब तान छेड़े तो गोपिया दौड़ी आए
रंग बरसे वृंदावन में मोहन सबके मन को भाए
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थानहमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com