नेर की सांस्कृतिक विरासत
सत्येन्द्र कुमार पाठक
सभ्यता और संस्कृति से क्षेत्र की विरासत से पहचान होती है । मागधीय कि प्राचीन संस्कृति का इतिहास में नेर की गौरवशाली रही थी । मगध क्षेत्र नवपाषाणकाल 9000 ई .पू. में विकसित था । नेर की नाव पाषाणिक संस्कृति के अंतर्गत पषणयुक्त शिव मंदिर एवं परिसर है । नेर गढ़ में छिपी अनेक पुरातत्विक विरासत है । बिहार का जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंडान्तर्गत मकरपुर पंचायत स्थित नेर के पूर्व रोजा तलाव , पश्चिम भैरव आहर एवं नेर के मध्य में भगवानशिव का पषणयुक्त मंदिर है । जहानाबाद से 22 कि. मि. दक्षिण मखदुमपुर से 4 कि. मि. , गया पटना रोड एन एच तथा पटना गया रेलखंड नेर हॉल्ट है । 2011 कि जनगणना के अनुसार 860 हेक्टयर में फैले नेर की आवादी 3380 में साक्षरों की संख्या 1951 है । नेर से 3 कि. मि. पर धरनई , 4 कि मि. पर छेरियारी , और डकरा तथा जगपुरा 5 कि. मि . एवं मकरपुर पंचायत में 14 ग्राम एवं टोले है । सूर्य वंशीय इक्ष्वाकु कुल के कुक्षी के पौत्र विकुक्षि के पुत्र बाण द्वारा बाणावर नगर की स्थापना की थी । साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि विकुक्षि पुत्र बाण द्वारा बराबर पर्वत समूह की ऊंची चोटी सूर्यान्क गिरी पर सिद्धेश्वरनाथ उपासना स्थल की नींव डाला गया था । बाण का पुत्र अनरण्य की पत्नी अजा के पौत्र पृथु का पुत्र दशरथ द्वारा अनरण्य नगर की स्थापना की थी । अनरण्य नगर में अनरेश्वर शिव लिंग की स्थापना एवं मंदिर का निर्माण किया था । अंधक वंशीय हृदक कुल के नरान्त द्वारा अनरण्य नगर का नामकरण नरान्त नगर एवं ब्रह्मपुराण के अनुसार मनुवर तीर्थ के रूप में विख्यात हुआ । महाभारतकाल तथा द्वापरयुग में राजा बलि के औरस पुत्र बाणासुर की पुत्री उषा का प्रिय स्थल मनुतीर्थ थी । नेर को अनरण्य नगर , नरान्त नगर , मनुवरतीर्थ , राजा किश द्वारा अपने पिता के नाम पर मनुवर स्थल को नेर नामकरण किया था । अकबर कसल में खानदेश राजा फारूकी द्वारा अकबर शासन काल में नेर को राजधानी बनाई वही बिहार का सूबेदार दाऊद खां द्वारा नेर का पुत्र अब्नेर ने नेर का विकास किया । अब्नेर द्वारा नेर से पूरब रोजा तलाव का निर्माण किया था । बौद्ध ग्रन्थ अंगुत्तरनिकाय एवं जैन ग्रंथ के भगवती सूत्र में मगध की सभ्यता का उल्लेख किया गया है ।गुप्त वंशीय राजाओं द्वारा 319 ई. से समाज और संस्कृति का प्रकाश लाया गया है । शूद्रक का मृच्छकटिक में नगर जीवन के विषय में रोचक सामग्री है । गुप्त काल में नेर शिवमंदिर की वास्तुकला का आविर्भाव है । नेर शिवमंदिर एवं परिसर पाषाण खम्भों से युक्त वर्गाकार सपाट छत ,उथले स्तम्भों पर पंचायतन शैली में निर्मित है । पषणयुक्त मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित एवं भगवान शिव माता पार्वती का विहार मूर्ति तथा पषणयुक्त मंदिर परिसर में त्रिदेव की मूर्ति , अन्य मूर्तियां है । नेर से पश्चिम वैट वृक्ष की छया में चतुर्मुख पशुपति नाथ जिसे भैरवनाथ की मूर्ति है । भैरवनाथ के समीप भैरव आहार एवं भूमि संपर्पित है । नेर गढ़ का अतिक्रमण करने के बाद अवशेष 4 ए. है । नेर की विरासत नेर गढ़ के गर्भ में छिपी हुई है । जहानाबाद जिले का मखदुमपुर अंचल / प्रखंड के मकरपुर पंचायतान्तर्गत नेर राजस्व थाना नंबर 249 , खाता संख्या 352 प्लॉट संख्या 1445 रकवा ओ. 04 डि . में निर्मित नेर शिव मंदिर का दरवाजा दक्षिणमुख पाषाण युक्त है ।शिवपुराण वायवीय संहिता अध्याय 3 के अनुसार नेर शिव मंदिर में वराह कल्प के 7 वें मन्वंतर में ईशान रूप में शिवलिंग स्थापित तथा पश्चिम में वट वृक्ष की छाया में सम्पूर्ण आत्माओं के अधिष्ठात्री पशुपतिनाथ स्थानीय लोग भैरवनाथ कहते है । विद्येश्वर संहिता अध्याय 5, 8 के अनुसार नेर का 12 अंगुलिय शिवलिंग निष्कल निराकार रूप में है । नेर का मकर व एकत्व , सायुज्य मोक्ष शिवलिंग अगहन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि , या प्रत्येक मास की त्रयोदशी को उपासना करने से भुक्ति सुर मुक्ति होती हसि । वीर शैव सम्प्रदाय का लिंगायत की उपासना स्थल 12 वीं शताब्दी में प्रसिद्धि थी । शिवलिंग उच्च पाषाण काल 40000 से 10000 तथा मध्य पाषाण काल 10000 से 4000 ई. पू . में शिवलिंग मकार शिव के रूप में स्थापित है । 4 थी शताब्दी का शासक गुप्त वंशीय समुद्रगुप्त शैववाद का केंद्र स्थल नेर था । 1335 -1565 ई. तक चोल शासन ने नेर शिव मंदिर की दीवारें की नक्काशियों ,ज्यामितीय पैटर्नों से अलंकृत , गोपुरम के अग्रभाग को एकाश्म पाषाण स्तम्भ पर यली उत्कीर्ण कराया था । नेर शिवमंदिर के मसन्दप को दिव्य मंडप कहा गया था ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com