संज्ञा समिति औरंगाबाद जिला ईकाई एवं प्रखण्ड ईकाई की संयुक्त बैठक सम्पन्न |
संज्ञा समिति औरंगाबाद जिला ईकाई एवं प्रखण्ड ईकाई की संयुक्त बैठक जिला कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य पं0 शशिभूषण मिश्र जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसका संचालन जिला सचिव श्री गुप्तेश्वर पाठक ने की ।
इस बैठक में निम्न निर्णय लिए गए :-
- केन्द्रीय पूर्व सचिव श्री गोपाल मिश्र जी के नेतृत्व में दिनांक -6 मार्च 2022 को आयोजित असंवैधानिक चुनाव में औरंगाबाद जिला कार्यकारिणी एवं जिलेभर के किसी प्रखण्ड ईकाई के कोई भी सदस्य शामिल नहीं होंगे हम उक्त कार्यक्रम से बिल्कुल ही अलग हटकर माननीय केन्द्रीय अध्यक्ष जी के अध्यक्षता में पांचो जिले एक साथ निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के पक्षधर हैं ।
- केन्द्रीय अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 13 मार्च 2022 को शाहपुर औरंगाबाद स्थित श्री सूर्य नारायण मंदिर के प्रांगण में 11 बजे दिन में पांचो जिले के अध्यक्ष /सचिव या प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि की एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
- संज्ञा समिति औरंगाबाद का कार्यकाल भी अब पूर्ण होने को है ।अतः उक्त समिति का चुनाव कराए जाने हेतु माननीय केन्द्रीय अध्यक्ष महोदय को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित किया गया ।
- जिन अपने को हमने खोया :-* मिथिलेश कुमार पाठक " मधुकर " प्रख्यात साहित्यकार -औरंगाबाद रामलखन मिश्र -भूतपूर्व अध्यक्ष प्रखण्ड ईकाई दाउदनगर एवं वर्तमान सचिव प्रखण्ड ईकाई दाउदनगर श्री विजय कुमार मिश्र जी के पिताजी दिगंबर उपाध्याय -सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ गिरिडीह ( झारखंड) के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार उपाध्याय जी के पिताजी जगवन्दन पाण्डेय -मणिका (मदनपुर ) रामलखन पाठक -देउरा (कुटुंबा ) सुरेश पाठक -रढुआधाम (जम्होर )
इन दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।उक्त बैठक में धनंजय जयपुरी -संगठन सचिव, आचार्य रवीन्द्र कुमार मिश्र -संयुक्त सचिव, मदन पाठक -संयुक्त सचिव, अनिल कुमार मिश्र -वरिष्ठ सदस्य, जयनारायण पाठक -अध्यक्ष, प्रखण्ड ईकाई मदनपुर, धनंजय पाठक -संरक्षक मदनपुर, आचार्य वासुदेव मिश्र -अध्यक्ष प्रखण्ड ईकाई कुटुंबा सह अध्यक्ष विद्वत् परिषद् औरंगाबाद के साथ -साथ चलभाष के माध्यम से जिलेभरके प्रखण्ड ईकाई के अध्यक्ष / सचिव ने अपने विचार व्यक्त किए ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com