अयोध्या में प्रसिद्ध रामनवमी का मेला 10 अप्रैल तक
लखनऊ। चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जन्म लिया था। इस दिन श्रद्धालु श्रद्धा के साथ रामनवमी मनाते हैं। रामनवमी देश ही नहीं विदेश में भी हिन्दू समुदाय के लोग मनाते हैं। अयोध्या में यह त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। चैत्र राम नवमी पर अयोध्या में लगभग 25 लाख की भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी गयी है। इसीलिए अयोध्या को 6 जोन और 26 सेक्टर में बांटकर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है।
धर्मनगरी अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला 2 अप्रैल से शुरू हो चुका है जो 10 अप्रैल तक चलेगा। इस बार मेले में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने की संभावना है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारी भीड़ के सरयू स्नान पर डूबने की संभावनाओं को ध्यान मे रखकर इस बार नदी में बैरीकेडिंग इस तरह से करवाई जा रही है, जिससे कमर की गहराई के आगे श्रद्धालु नदी में न जा सकें। इधर सरयू नदी में डूब कर मरने वालों की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। रामनवमी मेले को लेकर कमिश्नर नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह, डीएम नितीश कुमार व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय आदि अधिकारियों की उपस्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरामकथा संग्रहालय अयोध्या में सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्टेट ड्युटीरत पुलिस अधिकारीगणों एवं कार्यदाई विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्हें चैत्र रामनवमी मेले को भव्यता व श्रद्धालुओं की सुगमता अनुरूप सम्पन्न कराने के लिए ब्रीफिंग की गई। नवमी मेला-2 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ होकर 10 अप्रैल राम नवमी पर समाप्त हो रहा है। मेले के दौरान रामनवमी के भोर से कई लाख तीर्थ यात्री सरयू स्नान कर नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन एवं श्रीराम जन्म भूमि आदि प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन करते हैं। आईजी केपी सिंह के मुताबिक मेले में शान्ति-व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण के लिए सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय में पानी एवं प्रकाश की ऐसी व्यवस्था कराएं, जो नियमित बनी रहे तथा संचालित रहे। ऐसी व्यवस्था करें कि तारों को बंदर तोड़ने न पाएं क्योंकि 40 से 50 हजार श्रद्धालुओं की प्रतिदिन व रामनवमी के बाद भी नियमित रूप से आने की संभावना है। उन्होंने बताया मेला क्षेत्र में सभी शौचालयों व नगर निगम के अन्य विभागों के शौचालय मेले के दौरान 24 घंटे खुले रहेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com