सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डाॅ. विन्देश्वर पाठक का 80वाँ जन्मदिन हर्षोंउल्लास के साथ मनाए गए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डाॅ. विन्देश्वर पाठक के जन्मदिन पर भेजी शुभकामना संदेश
सुलभ स्वच्छता, समाज सुधार एवं मानवाधिकार आंदोलन के संस्थापक पद्मभूषण डाॅ. विन्देश्वर पाठक का 80वाँ जन्मदिन सुलभ मित्र संसार द्वारा नई दिल्ली के महावीर इन्क्लेव स्थित सुलभ ग्राम में बड़े ही धूमधाम और हर्षोंउल्लास के साथ मनाए गए। डाॅक्टर पाठक के जन्मदिन के पावन अवसर पर श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक, सुलभ इंटरनेशनल के मानद् सलाहकार तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने ‘‘जय श्री सीताराम जी’’ के अंगवस्त्रम् सप्रेम भेंटकर स्वागत अभिनंदन कर जन्मदिन की बधाई दी।
डाॅक्टर पाठक के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री मिश्र द्वारा भारत के चर्चित साहित्यकार व कवि एवं पूर्व विधान पार्षद श्री बाबूलाल मधुकर द्वारा लिखित हिंदी उपन्यास फातिमा दीदी तथा मगही मेघदूत पुस्तक सप्रेम भेंटकर जन्मदिन को यादगार बनाए गए। वहीं सुलभ इंटरनेशनल के मानद् वरीय परामर्शी तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजीत कुमार शुक्ला ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक माननीय डाॅ. विन्देश्वर पाठक के जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ सप्रेम भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डाॅ. विन्देश्वर पाठक के जन्मदिन पर हार्दिक श ुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए मंगलकामना संदेश भेजा गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के बधाई संदेश में डाॅ. विन्देश्वर पाठक के जीवन यात्रा को अनेक प्रेरक प्रसंगों और संघर्षों की गाथा बताया है। श्री मोदी ने कहा कि शिक्षा, समानता, पर्यावरण और स्वच्छता जैसे सामाजिक सरोकार के विषयों के प्रति आपकी निष्ठा और सामान्य जन के जीवन को बेहतर बनाने की आपकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने कहा कि आपके सहज व्यक्तित्व और देश व समाज की प्रगति के लिए आपके विचारों ने मुझे सदैव प्रभावित किया है। स्वच्छ भारत जैसे जन भागीदारी से ऊर्जित अभियान की सफलता में अपके संकल्पिक प्रयासों की भूमिका बहुत अहम् रही है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलेंद्य हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें ीजजचेरूध्ध्ूूूण्लवनजनइमण्बवउध्कपअलंतंेीउपदमूे ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्कपअलंतंेीउपउंह
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com