इमरान की पार्टी के 8 सदस्य गिरफ्तार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्ता हाथ से जाने के बाद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर एक और मुसीबत टूट पड़ी है। पीटीआई की सोशल मीडिया टीम के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई की सोशल मीडिया टीम ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ कथित रूप से बदनाम करने का अभियान चलाया था। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में सेना प्रमुख और सुप्रीम कोर्ट के जजों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने को लेकर गिरफ्तारियां कीं। 8 अप्रैल को इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से उनकी पार्टी और सोशल मीडिया टीम लगातार पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ ट्विटर पर कैंपेन चला रही थी। एफआईए के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से सेना प्रमुख और शीर्ष अदालत के जजों के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान में शामिल 50 संदिग्धों की सूची मिली है। इनमें से अभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com