योगी ने मंत्रियों से मांगा सौ दिन का एक्शन प्लान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को शपथ ग्रहण करने के बाद पार्टी के विधायकों और मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को सरकार की रणनीति समझायी थी। उन्हांेने कहा था हमारे पांव जमीन पर और निगाह लक्ष्य पर होनी चाहिए। शपथ ग्रहण के 15 दिन के अंदर ही योगी ने अपने मंत्रियों से सौ दिन का एक्शन प्लान मांग लिया है। इसके लिए 5 अप्रैल से विभाग वार समीक्षा बैठक की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद लगातार एक्शन में हैं। एक तरफ जहां लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत आने के बाद अधिकारियों पर कार्यवाही का बुल्डोजर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर मंत्रियों की जवाबदेही भी तय की जा रही है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने मंगलवार को विभागवार समीक्षा बैठक करने वाले है।
25 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद ही पहली मंत्रीपरिषद की बैठक में सीएम योगी की तरफ से मंत्रियों को अपने-अपने विभागों के लिए 100 दिनों का लक्ष्य तैयार करने के लिए कहा गया था। इसके लिए बाकायदा विभाग के अब तक के स्टेटस और आने वाले 100 दिनों के लिए एजेंडा बनाने के निर्देश भी दिए गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंत्रियों से 100 दिन के काम का प्लान मांगेंगे। आज लोकभवन में विभागवार कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण होगा और साथ ही इसकी समीक्षा होगी। आज शाम 6.30 बजे लोकभवन में होने वाली समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्य सचिव और विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं बीते दिनों दिए गए निर्देश के मुताबिक इस बार मंत्रियों को ही अपने विभाग का लेखा-जोखा पेश करना होगा। विभाग के प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी सिर्फ सहयोग में मौजूद रहेंगे। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालने के साथ बिना वक्त गंवाये मंत्रियों की जवाबदेही तय करना चाहते हैं, जिससे आने वाले दिनों में उनके विभागों में कितना काम हुआ है और उनकी प्रगति रिपोर्ट क्या है? इसका आकलन किया जा सके। इसलिए सीएम योगी की ओर से मंत्रियों को पहले दिन से ही अपना लक्ष्य खुद तय करने के लिए कहा गया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com