उत्तराखंड के एक हजार स्कूलों को बनाया जाएगा उत्कृष्ट विद्यालय: शिक्षा मंत्री
देहरादून। सूबे में बेसिक से लेकर इंटर तक के एक हजार स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाकर उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को इन स्कूलों में शतप्रतिशत शिक्षकों सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जिला मुख्यालय स्थित सभागार में शिक्षा विभाग जनपद देहरादून के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। बैठक में अधिकारियों को विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती, विद्यालय भवन, खेल मैदान, खेल सामग्री, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, बाउंड्रीवाल, बिजली, पानी व शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेशभर के एक हजार विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। कहा कि ऐसे स्कूलों में शतप्रतिशत शिक्षकों के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसके लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि शिक्षकों के अवकाश पर जाने से छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान आ जाता है, जिसको दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एसएम डोभाल, डीईओ माध्यमिक एसएस बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com