यूपी में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
लखनऊ। भारत में असावधानी और लापरवाही के चलते कोरोना महामारी फिर से पैर पसारने लगी है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 15 छात्र समेत 44 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। यहां पर 11 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,007 मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले में कोरोना के मामलों में 7.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एक दिन पहले देश में कोरोना के 1,088 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 11,058 रह गए हैं। फिलहाल देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का महज 0.03 फीसदी ही बचे हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 818 दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 4,25,06,228 हो गई है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर के 98.76 फीसदी हो गई है। वहीं पर डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर के 0. 23 फीसदी हो गया है। साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.25 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,34,877 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना के 83.08 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। वहीं देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में 186.22 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद नोएडा में बीते चार दिनों में चार स्कूलों में कोरोना के कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं। गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कल एक स्कूल में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्कूल ने हमें सूचित किया कि उन्होंने स्कूल बंद कर दिया है। अब तक पूरे नोएडा में 23 बच्चों को कोरोना हुआ है। उन्होंने बताया कि हमें कुछ स्कूलों ने सूचित नहीं किया है। हमें पता चलेगा तो हम यही सलाह देंगे कि स्कूल बंद कर दिया जाए। अभी घबराने की बात नहीं है। ये रिपोर्ट एक हफ्ते की है। हमारी रैपिड टीमें बच्चों के घरों में जाकर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं। हम सिर्फ सिमप्टोमैटिक लोगों की ही टेस्टिंग कर रहे हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com