हरियाणा की छोरी ने कर दिया कमाल
- उन्नति हुड्डा का 14 साल की उम्र में उबेर कप के लिए चयन
रोहतक। भारत की नई बैडमिंटन सनसनी उन्नति हुड्डा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महज 14 साल की उम्र में एशियन गेम्स और उबेर कप के लिए उन्नति हुड्डा का चयन हुआ है। भारतीय बैडमिंटन संघ ने राष्ट्रमंडल, एशियन गेम्स, थॉमस कप और उबेर कप के लिए भारतीय दल के खिलाड़ियों की सूची जारी की है। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 6 दिन तक चले ट्रायल में एशियन गेम्स के लिए चयनित होने वाली उन्नति हुड्डा सबसे कम उम्र की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं।
एशियाई खेलों और उबेर कप के लिए 10 सदस्य महिला टीम में पीवी सिंधु, आकर्षि कश्यप, उन्नति हुड्डा और अस्मिता चालिहा सिंगल मुकाबले खेलेंगे। इसके अलावा अन्य 6 खिलाड़ी डबल मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय बैडमिंटन संघ ने जब खिलाड़ियों की सूची जारी की तो रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में भी जश्न का माहौल बन गया। एक छोटे से शहर के सरकारी खेल स्टेडियम में प्रैक्टिस कर इस मुकाम को हासिल करना पूरे हरियाणावासियों के लिए गर्व की बात है। उन्नति ने महज 6 साल की उम्र से बैडमिंटन खेलना शुरू किया था और आज 14 साल की उम्र में देश की नामी खिलाड़ियों में उसकी गिनती होने लगी है। उन्नति का कहना है कि उसका लक्ष्य है कि वह देश के लिए मेडल जीत कर आए। सीनियर खिलाड़ियों का उसे काफी सहयोग मिला है और खुशी इस बात की है कि अब यह उनके साथ मिलकर देश का प्रतिनिधित्व करेगी। छोटू राम स्टेडियम में प्रैक्टिस कराने वाले सरकारी कोच प्रवेश दहिया ने बताया कि उन्नति को सिर्फ यहीं पर कोचिंग दी गई है। सरकार की तरफ से सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं। सिर्फ प्रैक्टिस पार्टनर की कमी खलती थी, लेकिन उसे भी पूरा कर दिया गया, क्योंकि उन्नति लड़कों के साथ मैच खेलती है। हमने भी नहीं सोचा था कि उन्नति इतना बड़ा मुकाम हासिल करेगी और पूरे प्रदेश और पूरे देश का नाम रोशन करेगी। अगले महीने होने वाले उबेर कप में खेलने के लिए वह पहली बार विदेश में जाएगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com