Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वाराणसी में हिन्‍दू जनजागृति समिति आयोजित ‘हिन्‍दू एकता शोभायात्रा’संपन्‍न !

वाराणसी में हिन्‍दू जनजागृति समिति आयोजित ‘हिन्‍दू एकता शोभायात्रा’संपन्‍न !

‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ रामराज्‍य का संकल्‍प लेने जुटे हिन्‍दू संगठन !
वाराणसी - सभी हिन्‍दू एकजुट हों, इस उद्देश्‍य से चैत्र शुक्‍ल नवमी अर्थात रामनवमी के पावन दिन पर हिन्‍दू जनजागृति समिति द्वारा भव्‍य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । इसमें अनेक धर्मप्रेमी, हिन्‍दुत्‍वनिष्‍ठ एवं श्रद्धालु सम्‍मिलित हुए । शोभा यात्रा का प्रारंभ पातालपुरी मठ पीठाधीश्‍वर महंत बालक दास महाराज जी के हस्‍तों से ध्‍वजपूजन कर हुआ । यह शोभायात्रा मैदागिन चौराहे से आरंभ हो कर चौक, बांसफाटक, गोदौलिया चौराहे से होकर दशावश्‍मेध चितरंजन पार्क में संपन्न हुआ । इसमें भारत विकास परिषद, मंगल करण कीर्त्तन मंडल, ॐ भारतीय ॐ, अखिल भारतीय मानस प्रचार समिति, संस्‍कृति रक्षा मंच, राष्‍ट्रीय मानवाधिकार एवं न्‍याय परिषद, रूद्र शक्‍ति सेना तथा अन्‍य संगठन सम्‍मिलित हुए । इस समय अधिवक्‍ता अरूण कुमार मौर्या, अधिवक्‍ता संजीवन यादव, श्री. जयशंकर प्रसाद गुप्‍ता, डॉ. अजय जायसवाल, श्री. मुकेश श्रीवास्‍तव, श्रीमती सोनी सिंह, डॉ. स्‍वतंत्र तिवारी, डॉ. सुधीर गुप्‍ता, श्री. राजन केशरी एवं अन्‍य उपस्‍थित थे । शोभा यात्रा के समापन पर हिन्‍दू संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे । हिन्‍दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत पूजनीय निलेश सिंगबाळ जी ने भी सभी हिन्‍दुत्‍ववादी संगठनों को एकजुट होकर रामराज्‍य लाने के लिए प्रयास करने का आवाहन किया । इस शोभायात्रा में ‘जय श्री राम जय-जय श्री राम’, ‘जयतु जयतु हिन्‍दू राष्ट्रम’, ‘आर्य सनातन वैदिक हिन्‍दू धर्म की जय’, ‘एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम’ इत्‍यादि नारों से पूरा वातावरण ही भक्‍ति एवं उल्लास से भर गया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ