रामनवमी
हाथी घोड़े ऊंट सज रहे रामनाम की जय जयकार
रामनवमी पर्व सनातन खुशियों भरा आया त्योहार
केशरिया ध्वज लहराये गूंज रहा है नारा श्रीराम
हर हर महादेव स्वर गूंजे रामनाम बस राम ही राम
झूम रहे हैं राम राम में राम सिवा नहीं कोई काम
नगर सजे सुंदर प्यारे आए राम अवध के धाम
साधु संत मुनिजन आए सत्य सनातन जय श्रीराम
जन्मदिन आराध्य हमारे घट घट वासी है प्रभु राम
शंख नगाड़े ढोल बज रहे गूंज रही शहनाई तान
मुरली मजीरा इकतारा भी गा रहे राम गुणगान
जनसमूह उमड़ा आता राम राम जय जय श्रीराम
मनाये महोत्सव मिलकर राममय हुआ शहर गांव
पगडंडी से राम की झांकी गली-गली छवि राम की
हर सड़क चौराहों से निकले झांकी प्रभु राम की
श्री राम की धूम मची होठों पर बस राम ही राम
जन आस्था प्रेम उमड़े सब नाच रहे हो निष्काम
सज रहा सारा देश हमारा सज गई अयोध्या सारी
जन्मे राम…
शबरी के प्रभु राम
दीनबंधु दुखहर्ता राम अब वन को चले अभिराम
सबके संकट हरने वाले भजो शबरी के प्रभु राम
भक्तवत्सल रामचंद्र प्रभु दयानिधि दया के सागर
मंझधार में अटकी नैया पार लगाते करूणाकर
रोम रोम में राम बसे घट घट में बसे जय श्रीराम
रामनाम में शक्ति समाई भजो शबरी के प्रभु राम
चख चख बेर रामजी को शबरी ने खूब खिलाए
जीवन बिता राम-राम में प्रभु राम के दर्शन पाए
भक्तों के प्रतिपालक प्रभु दशरथ नंदन राजाराम
कौशल्या के राजदुलारे भजो शबरी के प्रभु राम
कब आएंगे राम हमारे शबरी पथ में फूल बिछाए
नयन बिछाए राह निहारें नित रामनाम गुण गाए
राम राम के संकीर्तन से सुगम हुआ सब हरिनाम
सकल चराचर के रक्षक भजो शबरी के प्रभु राम
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com