आरोपी मुर्तजा के संबंध आईएसआईएस से थे
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा के संबंध आईएसआईएस जैसे खूंखार आतंकी संगठनों से थे। इस मामले की जांच कर रही एण्टी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने इस तथ्य का खुलासा किया है। इस बीच गोरखपुर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर पर हमले की जांच अब आतंकी रोधी दस्ता (एटीएस) करेगा। हमलावर अहमद मुर्तजा पर दर्ज केस एटीएस को ट्रांसफर कर दिया गया, जिसके बाद टीम उसे गोरखपुर से लेकर लखनऊ पहुंच चुकी है। मुर्तजा 11 अप्रैल तक एटीएस पुलिस रिमांड पर है।
गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी की चार बैंक डिटेल जांच एजेंसियों के हाथ लगी है। आईसीसीआईसीआई बैंक, प्लेटिनम फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के एक अन्य खाते के अलावा कुछ और खातों की भी जानकारी मिली है। आशंका है कि इन्हीं खातों से रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। एटीएस मुर्तजा को स्लीपर सेल का एक हिस्सा मान रही है।
उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 135 कैदियों को मानवीय दृष्टिकोण पर आज रिहा कर दिया जाएगा। ये कैदी जुर्माना न देने पाने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे। कारागार व होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इनकी रिहाई के आदेश दिए हैं, जिसके बाद आज 4 बजे प्रदेश की अलग-अलग जेलों से इनकी रिहाई होगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com