गुरु घर की मर्यादा हो रही धूमिल:- राकेश कपूर
जब से श्री गुरूगोबिन्द सिंह जी महाराज की जन्म स्थली पटना साहिब गुरूद्वारा के प्रबंधन कमिटी में पंजाब के सिखों अर्थात अकालियों का जबसे वर्चस्व हुआ है तब से ही आये दिन कोई न कोई ऐसी घटनायें घटती रही हैं जिससे गुरु घर की मर्यादा धूमिल होती रही है।
पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने एक बयान जारी कर कहा है कि चाहे वह तख्त में जत्थेदार पद पर अकाल तख्त द्वारा नियुक्त किए गये रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन का मामला हो या फिर मुख्य ग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह जी की तथाकथित संदेहास्पद मौत का मामला। तख्त श्री हरमिंदर जी गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटी अकालियों के दबाव में गुरु घर की मर्यादा को धूमिल करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है जिसका ज्वलन्त उदाहरण पिछले दिन गुरूद्वारा के दरबार में घटित यह घटना भी है।
ताजा प्रकरण पंजाब के करतारपुर स्थित श्री गुरू तेग बहादुर हास्पीटल के प्रमुख डाक्टर गुरविन्दर सिंह सामरा द्वारा तख्त श्री हरमिंदर जी गुरूद्वारा पटना साहिब में सोमवार को लगभग पांच करोड़ रूपये मूल्यों के दान में दिए गए सोने की पीढ़ा, चंवर साहिब आदि को लेकर है। बताया जा रहा है कि इसे पंघुड़ा साहिब अर्थात गुरु साहिब के उस खटोले को हटाकर रखा जाना है जिससपर गुरुगोबिंद सिंह महाराज बालकाल में शयन करते थे।
पंघुड़ा साहिब अर्थात गुरु साहिब का खटोला को बदलने की क्या जरूरत आ पड़ी है ! कहीं प्राचीन खटोले को बदल कर कोई बेचने की साजिश तो नहीं है?
कपूर ने यह भी कहा है कि इन दिए गए सामानों की रसीद काटी गई या नहीं, यह तख्त श्री हरमिंदर जी गुरूद्वारा प्रबंधन कमिटी को बताना होगा। क्योंकि यही परंपरा है।
राकेश कपूर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था हमारे प्राचीन पाटलिपुत्र व इस धरती पर अवतरित हुए गुरूगोबिन्द सिंह जी महाराज की जन्म स्थली पटना साहिब की मर्यादा को धन बल से ठेस पहुंचाने का कार्य करेगा उसका हम पुरजोर विरोध करेंगे। अपनी जान की क़ुरबानी देकर इसकी मर्यादा की रक्षा करना यहाँ के नागरिक अच्छी तरह जानते हैं। लोग मुगालते में मर्यादा हनन नहीं करें।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com